बेगूसराय में भीड़ के हत्थे चढ़ा बदमाश, एक की मौत, साथी गंभीर

0

बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव में बीती रात 9 बजे छेड़खानी की नीयत से पहुंचे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने घेरकर इतना पीटा कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान पन्हांस गांव निवासी शिवशंकर पाण्डेय के पुत्र अमन कुमार, 26 वर्ष तथा उसके गंभीर रूप से घायल साथी की पहचान संदीप कुमार सिन्हा उर्फ धोलू उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की पुलिस जांच कर रही है। भर्रा गांव के ग्रामीणों के अनुसार दोनों बदमाश हथियार से लैस होकर एक बाइक पर सवार होकर रात नौ बजे छेड़खानी की नीयत से पहुंचे थे। सड़क पर बैठे कुछ ग्रामीणों के साथ साइड देने की मांग को लेकर दोनों की तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान बदमाशों द्वारा एक हवाई फायर कर दिया गया। गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने दोनों को घेर लिया और जमकर धुनाई कर दी। पिटाई से अमन कुमार की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए तथा गंभीर रूप से घायल संदीप को उठाकर बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि गंभीर रूप से घायल संदीप के फर्द बयान को लेकर मामला दर्ज किया गया है तथा घटना में संलिप्त सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है। सभी को जेल भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि अमन और संदीप कुमार दोनों ही अपराधी प्रवृत्ति के हैं। मृतक अमन कुमार के ऊपर तेघड़ा थाना में 77/15 डकैती का केस दर्ज है। इसके अलावा घायल संदीप कुमार भी हाल में हुई मुफसिल थाना क्षेत्र में लूट की घटना में नामजद अभियुक्त है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। दोनों बदमाशों द्वारा इस्तेमाल में लायी जा रही बाइक भी लूट की बतायी जाती है। बाइक को दो दिन पहले उसने बलिया थाना क्षेत्र के पास एनएच 31 पर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के मामू—भगिना से छीना था। पुलिस उन दोनों के अपराध के ग्राफ को और खंगाल रही है।

swatva

निरंजन सिन्हा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here