CM के मुजफ्फरपुर में समाज सुधार कार्यक्रम से पहले राजद ने उठाया बालिका गृह कांड का मामला, कहा : विवेक और बुद्धिमत्ता के साथ इससे बड़ा मज़ाक नहीं
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान में लगे हुए है। वहीं, मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम पर विपक्ष द्वारा जमकर निशाना साधा जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की पार्टी राजद ने ऑफिशियल फेसबुक आईडी के जरिए मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है।
राजद के ऑफिशियल फेसबुक आईडी पर लिखा गया है कि बिहार भर के बालिका गृहों और अल्पावास गृहों में बच्चियों व महिलाओं का निरन्तर बलात्कार करनेवालों को लगातार सरकारी संरक्षण देनेवाले मुख्यमंत्री ‘समाज सुधार’ यात्रा पर निकले हैं! बिहारवासियों के विवेक और बुद्धिमत्ता के साथ इससे बड़ा मज़ाक संभव है?
गौरतलब है कि, बिहार में लगभग 2 वर्ष पहले मुजफ्फरपुर में बालिका गृहकांड हुआ था। अभी तक इसके सारे आरोपियों को सजा नहीं मिल पाई है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की गई थी। वहीं, इसके बाद भी आए दिन बलात्कार व महिला हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में आज सीएम की मुजफ्फरपुर यात्रा को लेकर राजद ने उनपर निशाना साधा है।
मालूम हो कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तीसरे चरण के अन्तर्गत आज मुजफ्फरपुर के MIT कैम्पस में सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वह नशा मुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल-विवाह उन्मूलन जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करेंगे।