बाजार समिति समेत पटना की 5 मंडियां बंद, लॉकडाउन में भी जुट रही थी भीड़

0

पटना : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन के आज 18वें दिन सरकार को मजबूर होकर राजधानी पटना के बाजार समिति समेत पांच मंडियों को बंद करना पड़ा।  लॉकडाउन के बावजूद इन मंडियों में भीड़ जुट रही थी और लोगों की आवाजाही बनी हुई थी। इधर कोरोना लगातार बिहार में विकराल होता जा रहा है। इसे देखते हुए अब सरकार ने बाजार समिति स्थित फल मंडी, राजेंद्र नगर, मीठापुर, कंकड़बाग और दीघा की सब्जी मंडियों को आज से बंद कर दिया है।

कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पटना जिला प्रशासन ने आज शनिवार से पूरे शहर में भीड़ नियंत्रण की ताजा कार्रवाई शुरू कर दी है। भीड़ वाले स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है और वहां लोगों के जुटने पर रोक लगाई जा रही है। जो व्यक्ति नहीं मानेंगे, उनपर महामारी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह कड़ाई कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर की है।

swatva

इधर राज्य में बेगूसराय, सिवान और नवादा के 6 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और पूरे एरिया पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इन इलाकों में बीएमपी और लोकल पुलिस की सघन पेट्रोलिंग लगातार जारी है। किसी को घर से निकलने की इजाजत नहीं है और पूरी तरह कर्फ्यू वाले हालात हैं। इन इलाकों में चावल, आटा, नमक, सत्तू, दूध, दवा से लेकर अन्य जरूरी सामान प्रशासन की ओर से पहुंचाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here