पटना : स्थानीय निकाय कोटे से बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर काफी उठापटक के बाद शनिवार को सीट बंटवारे की घोषणा कर दी गई। एमएलसी चुनाव में भाजपा 13 सीट जिसमें एक सीट पारस गुट के लोजपा पर मैदान में होगी। वहीं, जदयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है।
वहीं, इस सीट बंटवारे में किनारे किए गए हम और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तरफ से अपनी नाराजगी जाहिर की है। पहने मुकेश सहनी और अब जीतन राम मांझी के तरफ से नराजगी जाहिर की गई है।
जीतन राम मांझी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब गठबंधन है तो टिकट का बंटवारा मिलजुल कर होना चाहिए था। हम अपना कैंडिडेट भी नहीं देते, लेकिन कम से कम मिलकर बात तो करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि एनडीए में जो भी घटक दल शामिल हैं सबसे मिल बैठ कर बात कर लेनी चाहिए। हम वहीं करते वहीं, जो फैसला होता, लेकिन सभी को विश्वास में लेकर सीट बंटवारे करना चाहिए था।
मांझी ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं एक सीट के लिए एनडीए में फूट हो। अब जो निर्णय हुआ हो उसका हम स्वागत करते हैं। हमने ट्वीट भी किया था इसके लिए।एक लोटा के चलते बटलोही को बर्बाद नहीं कर सकते हैं।