बसंतपुर से निकली शवयात्रा, पंचतत्व में विलीन हुए वशिष्ठ सिंह

0

भोजपुर : बिहार के महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का आज शुक्रवार को उनके पैत्रिक गांव, आरा के बसंतपुर के निकट महुली स्थित गंगा तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कल गुरुवार को पटना में उनका निधन हो गया था। पटना से उनके शव को बसंतपुर लाने के बाद गांव में दर्शन के लिए रखा गया। फिर शुक्रवार को पूर्वाह्न में स्‍थानीय महुली गंगा घाट के लिए शव यात्रा निकली जिसमें जन सैलाब उमड़ पड़ा।

शवयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, मंत्री व अफसर पहुंचे

इसके पूर्व पटना से शव के पैतृक गांव पहुंचने के बाद घर पर मंत्री जयकुमार सिंह व पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार पहुंचे। वशिष्ठ बाबू के अंतिम दर्शन को वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

swatva

विदित हो कि गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह 40 सालों से ‘सिजोफ्रेनिया’ बीमारी से पीड़ित थे। गुरुवार की सुबह तबीयत खराब होने पर उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री व सीएम ने दी श्रद्धांजलि

उनके निधन पर राष्‍ट्रपति रामनाथ काेविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्‍यपाल फागू चौहान तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित केंद्र व राज्‍य के अनेक मंत्रियों व नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पटना में उनके आवास भी गए जहां उन्होंने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here