Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

बरुराज में निगरानी ने घूस लेते दारोगा को दबोचा

मुजफ्फरपुर : निगरानी विभाग की एक टीम ने मुजफ्फरपुर में बरूराज के एक दारोगा को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम दारोगा को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गयी जहां उसे विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार दारोगा जफर इमाम एक केस के सिलसिले में राहत देने के नाम पर दूसरे पक्ष से 10 हज़ार रूपए की घूस मांग रहे थे। संबंधित पक्षकार ने इसकी शिकायत निगरानी ब्यूरो से की जिसके बाद जाल बिछाकर थाने के बाहर से उक्त दारोगा को पकड़ा गया। इधर एसपी मनोज कुमार ने दारोगा को निलंबित कर दिया है। बरूराज थानाक्षेत्र के महमदा निवासी हरिश्चन्द्र प्रसाद पर उसके पट्टीदारों ने केस किया था। जफर इमाम ने बरुराज थाना कांड संख्या 6/18 और 17/18 में आरोपी हरिश्चन्द्र प्रसाद को मदद करने के लिए घूस मांगा था। हरिश्चन्द्र प्रसाद ने ऐसे में निगरानी टीम से संपर्क साधा। इसके बाद जफर इमाम को रंगे हाथ घूस लेते हुए निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पकड़ लिया गया। उन्हें एक मिठाई की दुकान पर बरुराज थाना के बाहर रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।