Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

बारिश थमी, लेकिन परेशानी बरकरार, भूख—प्यास से तड़प रहे पीड़ित

राजधानी पटना में हुई रेकॉर्ड बारिश के बाद से जल—कर्फ्यु की स्थिति बनी हुई है। सोमवार सुबह से ही बारिश थम चुकी है। लेकिन, जल निकासी नहीं होने के कारण हजारों लोग अब भी ‘जल कैद’ झेलने को मजबूर हैं। सरकार द्वारा नाकाफी प्रयास और पटना विवि के छात्रों द्वारा राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, एसके पुरी, राजीव नगर क्षेत्रों में सूखे भोजन पहुंचाए जा रहे हैं।

बारिश नहीं हो रही, लेकिन जलजमाव के कारण प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत सेवा बहाल नहीं है। इस कारण पेयजल की समस्या बरकरार है। तीन—चार दिन से लोग बूंद—बूंद पेयजल के लिए तरस रहे हैं। छोटे बच्चे भूख—प्यास से बिलबिला रहे हैं। खासकर अपार्टमेंट में फंसे लोगों का हाल बुरा है। सोमवार को वायुसेना के चॉपर से फूड पैकेट गिराए, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है। रविवार को गांधी मैदान स्थित एसके मेमोरियल हॉल में जिलाधिकारी कुमार रवि की निगरानी में फूड पैकेट तैयार कराए जा रहे हैं।

(राहुल कुमार)

1 COMMENTS

  1. Hamne bhi kafi koshish ki help karne ke barish se pidit logo ko khana pahunchaya per prashasan ne hame bhi rok diya.
    Abhishek rastogi
    Swem sevak

Comments are closed.