पटना : भले ही बिहार में वर्षा ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है पर अपराधियों को चढ़ते-उतरते पारा ने ठंडा जरूर कर दिया है। आश्चर्यजनक यह कि अपराध के ग्राफ में अचानक भारी गिरावट दर्ज की गयी है। कारण कोई कमांडो का आसमान से उतरना नहीं है बल्कि वर्षा की बूंदों ने उन्हें अपने मांद में ही दुबकने पर मजबूर कर दिया है।
बिहार क्राईम रिकार्ड ब्यूरो में बैठे एक अधिकारी ने अपराध के ग्राफ को निकालते-मिलाते मुस्कुराते हुए कहा कि पिछले पांच दिनों में पटना में अपराध में बेतहाशा कमी आयी है जबकि सूबे में कमी दर्ज की गयी है।
इस संवाददाता ने जब इसका कारण जानना चाहा तो जवाब साफ था,वर्षा की बूंदों से वे डर गया लगता है। उन्होंने कहा कि सांप की तरह उन्हें इस मौसम में केंचुआ लिपट गया है। नतीजा, कहीं-कहीं तो मोस्ट वांटेड आसानी से पकड़ में भी आ गए।
वैसे, उक्त अधिकारी ने बताया कि आम तौर देखा गया है कि दुर्गा पूजा के दौरान अपराध दर में वृद्वि हो जाती है, पर इस वर्ष तो अपराधी मांद उसे निकल ही नहीं रहे हैं। वैसे, पूजा के दौरान होने वाले रूटीन चंकिंग में किसी तरह की तब्दीली नहीं की गई है।