पटना : चार दिन से जारी बारिश के कारण भूखे—प्यासे लोगों के लिए आसमान से ‘राहत’ बांटी जा रही है। सोमवार को बारिश थमने के बाद दोपहर में वायुसेना ने राहत सामग्री बांटने का कमान संभाल लिया। सेना के दो हेलीकॉप्टर सूखे खाद्य सामग्री के पैकेट जलजमाव वाले क्षेत्रों में गिरा रहे थे। पैकेट में ढाई किलो चूड़ा, 250 सोग्राम गुड़, दूध पाउडर, दो मोमबत्ती, माचिस की डिब्बी आदि बांटी जा रही। सबसे अधिक प्रभावित राजेंद्र नगर इलाके में एअर ड्रॉपिंग की गई।
रविवार को जलजमाव की स्थिति विकराल होने के बाद बिहार सरकार ने केंद्र व वायुसेना से मदद मांगी थी। इसके बाद केंद्र सरकार व वायुसेना ने सोमवार से राहत कार्य में सहयोग करना शुरू कर दिया।
सोमवार को बारिश नही होने से थीड़ी राहत जरूर रही। लेकिन, जलजमाव के कारण परेशानी बनी हुई है।
(राहुल कुमार)