ललन सिंह बने ऊर्जा मामले के अध्यक्ष
बाढ़ स्थित एनटीपीसी में विधायक अनंत सिंह के कारनामों की हो सकती है जांच। यह जांच केन्द्र सरकार द्वारा गठित उर्जा मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष बने राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह द्वारा हो सकती है।इस सबंध में बता दें कि कुछ ही दिनों पूर्व सीबीआई ने एनटीपीसी में निर्माण सामग्रियों की हेराफेरी को लेकर जांच की थी। उसमें अनंत सिंह के कुछ चहेतों के नाम आये थे। उनके खिलाफ सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की थी। वह मामला अभी दफन नहीं हुआ।
एनटीपीसी की दौलत पर कब्जा ज़माने को जारी है खूनी संघर्ष
बहरहाल, मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ एनटीपीसी अनंत सिंह की दुधारू गाय की तरह है। वहां के ठेके-पटटृे पर उनका परोक्ष-अपरोक्ष वर्चस्व स्थापित है। उसके माध्यम से अकूत धन पर वे कुंडली मार कर बैठै हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बाढ़ एनटीपीसी बिजली की तरह बह रही अकूत दौलत पर कब्जा जमाने के लिए ही प्रत्येक साल रंगबाजों-रंगदारों के बीच खूनी संघर्ष होता रहा है। हाल के दिनों में अनंत की अरेस्टिंग के बाद एके-47 लेकर झूम रहे कर्मवीर तथा चंदन के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि रंगदारी की दिशा अपनी ओर मोड़ने के लिए ही उनलोगों ने घातक हथियार के साथ फोटो खिंचवायी और फिर उसे वायरल कर दिया। लेकिन, ललन सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद संभव है कि अनंत व उनके समर्थकों को धन के बदले एनटीपीसी से निकल रही बिजली करंट मार सकती है।