पटना : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आज शुक्रवार की सुबह बेऊर जेल से पटना पुलिस बाढ़ लेकर गई। वहां अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया। लदमा स्थित अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके 47 की बरामदगी के मामले में उन्हें कोर्ट के सामने हाजिर किया गया। कोर्ट ने अगली पेशी की तारीख 13 सितंबर तय की है। पेशी के बाद अनंत सिंह को वापस बेउर जेल भेज दिया गया। पहले अनंत सिंह को आज ही पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए जाने की भी खबर थी। लेकिन बाढ़ पुलिस अब शनिवार को उन्हें रिमांड पर लेगी। रिमांड पर लेने के बाद एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में एक टीम उनसे उनके पैत्रिक घर से मिले एके—47 और हैंड ग्रेनेड तथा अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ करेंगी।
सवालों की लिस्ट तैयार, बेचैन कर सकते हैं कुछ प्रश्न
रिमांड के दौरान पुलिस की टीम विधायक से इस बारे में जानकारी हासिल करेगी कि उनके घर से मिले हथियार और विस्फोटक कब और कहां से लाए गए? किसने दिए? कितने रुपयों में खरीदे गए? इनका इस्तेमाल कहां-कहां किया गया?
अनंत से पूछे जाने वाले प्रमुख सवालों की बानगी
- पुलिस कार्रवाई के बारे में अनंत सिंह को सूचनाएं कौन देता है, आवास पर छापा पड़ने से पहले फरार होने की सूचना किसने दी?
- पटना से दिल्ली कैसे पहुंचे, दिल्ली तक पहुंचाने में उनकी किसने मदद की?
- दिल्ली में वह कितने दिन रुके और कहां-कहां रुके?
- फरारी के दौरान वह किसका मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे और कौन मददगार था?
- पुलिस वीडियो के बारे में भी पूछताछ करेगी कि अनंत सिंह से कौन सवाल कर रहे और वीडियो को वायरल किया?
- उनके पैतृक आवास पर एके 47 राइफल और हैंड ग्रैंड कहां से आया?
- दो लाइट मशीनगन के बारे में भी पूछताछ होगी, क्योंकि पुलिस के सामने दो एलएमजी आने की पुष्टि हो चुकी है।
- पुलिस उनकी संपत्ति के बारे में भी पूछताछ कर सकती है कि उन्होंने इतनी संपत्ति कहां से अर्जित की?
- छोटन सिंह के बारे में भी पूछताछ की जा सकती है। आखिरकार एक फरार अपराधी को घर में पनाह क्यों दी गयी? सत्यनारायण चतुर्वेदी, बाढ़(पटना)