बाढ़ और जलजमाव का केन्द्र-राज्य मिलकर कर रहे मुकाबला : डिप्टी सीएम

0

पूर्व मंत्री और एमएलसी संजय पासवान के पिताजी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए सुमो

पटना/दरभंगा : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी आज शनिवार को दरभंगा में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधान पार्षद डा. संजय पासवान के पिताजी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। दरभंगा स्थित डा. संजय पासवान के आवास पर पहुंच श्री मोदी ने उनके पिताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना लौटकर कहा कि राज्य में प्राकृतिक आपदाओं से उत्पन्न बाढ़, जल जमाव व सूखे की स्थिति का राज्य व केन्द्र सरकार मिलकर मुकाबला कर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रक्रिया में बदलाव कर बिहार को 2019-20 के लिए अग्रिम के तौर पर बिना प्रतिवेदन का इंतजार किए एसडीआरएफ (213.75 करोड़) और एनडीआफ (400 करोड़) मद में बिहार को कुल 613.75 करोड़ की राशि तत्काल जारी किया गया है। इसके लिए उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया।
श्री मोदी ने बताया कि पटना में जल जमाव के बाद बीमारी की आशंका के मद्देनजर केन्द्रीय चिकित्सकों व कर्मियों की 8 टीम तैनात कर दी गयी है जो 15 दिन तक मुस्तैद रहेगी। श्री मोदी ने कहा कि राज्य के 13 जिलों में जुलाई में आई बाढ़ से करीब 1 करोड़ की आबादी प्रभावित थी तथा उसी दौरान अनियमित व अल्पवर्षापात की वजह से 102 प्रखंडों की 896 पंचायतें सूखे की चपेट में थी। राज्य सरकार ने अपने कोष से कुल 2400 करोड़ की स्वीकृति दी और बाढ़ पीड़ित सभी परिवारों को 6 हजार की दर से 1500 करोड़ रुपये 10 दिनों के अंदर उनके खाते में भेज दिया गया वहीं सूखे से प्रभावित प्रति परिवार को 3-3 हजार की दर से कुल 900 करोड़ रुपये वितरित किए जायेंगे।

केन्द्रीय सहायता देने की प्रक्रिया में बदलाव कर राज्य सरकार के प्रतिवेदन का इंतजार किए बिना केन्द्रीय अंतर मंत्रिमंडीय टीम की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर बिहार को तत्काल 613 करोड़ की राशि जारी करने के आदेश से राहत कार्य में तेजी आएगी। श्री मोदी ने केन्द्रीय चिकित्सकों की टीम पटना भेजने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्घन की तत्परता का भी स्वागत किया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here