बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने ग्राहकों को उत्तम सेवा उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध: दिवेश दिनकर

0

पटना : बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा अपने ग्राहकों के लिए कस्टमर मीट का आयोजन होटल चाणक्या में किया गया। इस मौके पर बैंक के महाप्रबंधक दिवेश दिनकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने ग्राहकों को उत्तम सेवा उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। बैंक अपनी शाखाओं का विस्तार तेजी से कर रही है। साथ ही ग्राहकों को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उत्कृष्ट सेवा देने के लिए नित्य बैंकिंग सिस्टम में सुधार कर रही है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने पहली तिमाही मे जारी वित्तीय नतीजो मे बहुत सारे पायदान पर बाकी बैंको से बहुत उम्दा प्रदर्शन किया है।

swatva

वहीं, अंचल प्रबंधक सी बी सिंह ने बैंक के शाखाओं के विस्तार पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में अंचल के अंदर 52 शाखाएं संचालित हैं। साथ ही इस ग्राहक सम्मेलन में कुल 4 करोड़ 28 लाख की राशि को ऋण स्वरूप मंजूर किया गया।

इसके साथ ही उप अंचल प्रबंधक दिवेश कुमार ने बैंक के विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। ग्राहकों को उन्होंने बैंक द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा की।

इसके आलावा कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित बिहार आईएमए के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, सीआरईडीएआई बिहार के अध्यक्ष सचिन चंद्रा एवं बुडको से इंजिनियर बबन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बैंक के द्वारा प्रदत्त सेवाओं की सराहना की गई।

इस कार्यक्रम में बैंक के सभी प्रमुख अधिकारियों सहित सन्नी सौरभ पांडेय, विनय कुमार, आशीष कुमार सिंह, पूर्णिमा पद्मासना, अमित कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें। साथ ही कस्टमर मीट के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंधक शशि कुमार द्वारा किया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here