नवादा : शेखपुरा के बैंक मैनेजर जयवर्द्धन कुमार अपहरण कांड के तार नवादा से जुड़़ रहे हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बैंक मैनेजर को अगवा करने के बाद नवादा की ओर रुख किया है। इसके बाद नवादा पुलिस भी अलर्ट हो गई है। सूत्र बताते हैं कि नवादा जिले के अकबरपुर, गोविंदपुर और रजौली थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी इलाकों में छापेमारी की गई है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
अकबरपुर थाना क्षेत्र के दुधौली गांव से अपहृत का मोबाइल बरामद
इस बीच पुलिस ने अकबरपुर थाना क्षेत्र के दुधौली गांव से अपहृत मैनेजर का मोबाइल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने गृहस्वामी अशोक सिंह व उसके तीन बेटों को हिरासत में ले लिया है। चारों को नालंदा पुलिस अपने साथ लेते गई है। बताया जा रहा है कि नवादा और नालंदा पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है। हालांकि इस मामले में नवादा पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है। छापेमारी की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है।
इस मामले में नवादा एसपी हरि प्रसाथ एस ने कहा कि नालंदा और शेखपुरा पुलिस जो सहयोग मांग रही है हम दे रहे हैं। बताया जाता है कि अपहृत मैनेजर का मोबाइल पटना-रांची राजमार्ग पर अकबरपुर थाना इलाके के बरेब टेम्पो स्टैंड के पास अशोक सिंह को मिला था। अशोक टेम्पो का एजेंट है। महंगा मोबाइल होने के कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया। इस बीच अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने उसे उसके तीन पुत्रों के साथ पकड़ लिया। अबतक के अनुसंधान में पुलिस मान रही है कि मैनेजर को अकबरपुर या गोविंदपुर के इलाके में रखा गया है। दरअसल पिछले कुछ माह में अपहरण और लूटपाट के दो बड़े मामलों के तार गोविन्दपुर थाना इलाके से जुड़़ा है। 14 अप्रैल 18 को पटना के आभूषण कारोबारी राजेश कुमार का 1.32 करोड़ रुपये और 4 किलो सोना पटना से उड़ीसा जाने के क्रम में लूट लिया गया था। कुछ दिनों बाद उनका वाहन गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा मध्य विद्यालय के पास से लावारिस अवस्था में बरामद हुआ था। इसी प्रकार पटना के बेउर इलाके से नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले को अगवा किया गया था। उसकी बरामदगी भी गोविंदपुर थाना इलाके के सरकंडा से हुई थी। ऐसे में मैनेजर को भी इसी इलाके में रखे जाने की संभावना के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। वैसे बरेब से राजमार्ग 31 रजौली होते हुए कोडरमा को जाती है। ऐसे में रजौली इलाके में भी पुलिस संदिग्ध स्थलों को खंगाल रही है।