समस्तीपुर : बीती रात समस्तीपुर के विभूतिपुर थानांतर्गत सिंघियाघाट ब्रह्मस्थान के निकट अपराधियों ने आभूषण दुकानदार रंजीत कुमार सोनी के घर परिजनों को बंधक बनाकर करीब 12 लाख की संपत्ति लूट ली। करीब आधा दर्जन बोलेरो सवार सशस्त्र अपराधियों ने लूट की घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब रंजीत आभूषण केन्द्र पंचवटी चौक से दुकान बंद कर अपने घर के बगल की एक दुकान पर बैठे थे। घर के मुख्य द्वार के निकट ही अपराधियों ने बोलेरो रोकी। बारी-बारी से घर के अंदर प्रवेश किया। घर के अंदर उनके साढ़ू मोती लाल साह, पत्नी नूतन देवी, बेटी प्रीति कुमारी, सोना कुमारी, रीचा कुमारी और पुत्र रणवीर कुमार व ऋषभ कुमार थे। सभी को अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पहले तो सबको शांत रहने के लिए बाध्य किया। फिर बेडसीट को फाड़कर सभी को हाथ के पीछे कर बांध दिया और मूंह में रूमाल ठूंस दिया। ताकि कोई शोर नहीं मचा सके। उनकी निगरानी में हथियार से लैस एक अपराधी को भी खड़ा रखा। अन्य अपराधियों ने बारी-बारी से 3 कमरे के भीतर रखें अलमारी और लाॅकर को तोड़ डाला। गृहस्वामी के मुताबिक 25 किलो चांदी, सोना के बने आभूषण 100 ग्राम, नगद 13 हजार रुपये और घर की बंधक बनी महिलाओं के द्वारा पहने गए आभूषण में सोने की चैन, अंगूठी, मंगलसूत्र, झूमका, पायल, दो मोबाईल फोन आदि सहित करीब 12 लाख रूपये की संंपत्ति लेकर सिंघियाघाट बाजार की ओर चम्पत हो गए। घटना की सूचना स्थनीय पुलिस को दी गई।
आधा घंटा में दिया घटना को अंजाम
आभूषण दुकानदार के घर लूट की घटना महज आधे घंटे के भीतर घटने की बात पीड़ित परिवार की ओर से बतायी जाती है। रंजीत के घर में उनके साढ़ू चकबेदौलिया निवासी मोतीलाल साह भी रहते हैं। घटना से कुछ देर पूर्व हर रोज की भांति वे भी पहुंचे थे कि कुछ देर बाद लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने उन्हे भी बंधक बना लिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आवदेन की प्रतीक्षा की जा रही है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
राजन दत्त द्विवेदी