बिहार से गुजरने वाली 348 ट्रेनों समेत 530 रेलगाड़ियां रद्द, बंद ने रोकी रफ्तार
नयी दिल्ली : केंद्र की सेना में भर्ती के लिए लॉन्च अग्निवीर योजना के विरोध में बुलाए भारत बंद और बिहार समेत देशभर में उपद्रवों को देखते हुए इंडियन रेलवे ने आज सोमवार को देशभर में कुल 530 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन रद्द रेलगाड़ियों में करीब 348 ट्रेनें बिहार से खुलने या गुजरने वाली हैं। इन्हें भी रद्द कर दिये जाने की सूचना है।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन के कारण 181 मेल/एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें सोमवार 20 जून को रद्द की गईं हैं। इसके अलावा 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गईं हैं। रेलवे द्वारा किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है। रेलवे ने एक बयान में कहा कि प्रदर्शन की वजह से कुल 539 ट्रेनें प्रभावित हुईं।
इधर अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में सोमवार को बंद के मद्देनजर कई राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और यूपी में हाल की व्यापक हिंसा को देखते हुए सुरक्षा हाई अलर्ट मोड में रखी गई है। वहीं 500 से ज्यादा ट्रेनों के रद्द होने से सभी राज्यों में हजारों हजार की संख्या में यात्री स्टेशनों पर फंसे हुए हैं और काफी परेशान हैं।