Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया बिहार अपडेट

बनारस घराने के कलाकारों की जुगलबंदी ने किया स्तब्ध

गया : गया के चांदचौर सिजुआर भवन में बनारस से आए नामचीन कलाकारों की जुगलबंदी ने नगरवासियों को रोमांचित कर दिया। तबलावादक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जिसमें तीन—ताल वादन की शुरुआत से लेकर बनारस की उठान के बोल तक सुनने को मिले। इस क्रम में तबले की थाप और उनकी लयकारी तथा बनारस घराने का कायदा, पल्टा, टुकड़ा, नधीं धिन, धधींन, नडा़ आदि के बोल ने दर्शकों का मन मोह लिया और वे तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। इसके बाद कलाकारों ने धिक—धिन—तिरकीट, धिन—धिक—तधी—गिधी नाड़ा तथा प्रचलित कायदे को बखूबी बजाकर श्रोताओं में गुलाबी जाड़े के मौसम में भी गर्मी की लहर भर दी। गया जी में यह आयोजन सुर—सलिला संस्था की खास पहल पर की गई। बनारस घराना के सुप्रसिद्ध तबला वादक पंडित राज कुमार मिश्र, राहुल मिश्र ने तबले पर जुगलबंदी पेश की जबकि पंडित धर्मनाथ मिश्र व पंडित राजन सिजुआर ने गायन की प्रस्तुति दी।