Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नए साल के जश्न पर लगी पाबंदी, नहीं खुलेंगे जू और पार्क

पटना : देश में ओमिक्रोन के मामले में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। वहीं, इस इजाफे के साथ ही नव वर्ष भी आ रहा है। जिसमें लोगों की एक जगह इकट्ठा होने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच बिहार सरकार द्वारा नव वर्ष से ठीक पहले एक बड़ा निर्णय लिया गया । बिहार सरकार द्वारा अब नए साल का जश्न राज्य के पार्कों और जैविक उद्यान में नहीं मानने का आदेश आया है।

गृह विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि राज्य के सभी पार्को और जैविक उद्यानों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि नए साल का जश्न ना तो पटना जू में मन पाएगा और ना ही राजधानी के किसी अन्य पार्क में। मुख्य सचिव ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

इसके साथ ही राज्य में किसी भी तरह के राजनीतिक,सामाजिक, धार्मिक, कल्चरल, खेल-कूद संबंधी आयोजनों में कोरोना से बचाव संबंधी एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ अब मास्क के इस्तेमाल को एक बार फिर से आवश्यक कर दिया है।