चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटी, कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं कन्हैया…
16-09-2021 : अपराह्न 05 बजे तक की खबरें
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर केस किया गया है. हैरानी की बात है कि ये केस किसी और ने नहीं बल्कि खुद बीजेपी के ही एक कार्यकर्ता ने किया है. मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में जेपी नड्डा की शिकायत आईपीसी की धारा153-बी के तहत की गई है.
मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना अंतगर्त न्यू एरिया सिकंदरपुर के रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता आचार्य चंद्र किशोर परासर ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर केस किया गया है. मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतकी गई है. कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रख लिया है और मामले में 24 सितंबर को सुनवाई की जाएगी. तिरंगे के अपमान को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर केस कर दिया है.
रजनी देवी बनी पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर
पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर के पद रजनी देवी ने जीत हासिल की है। रजनी देवी वार्ड संख्या 22 सी की नगर पार्षद हैं जिनके पक्ष में 59 में से 43 वोट मिले वही एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया गया। पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव पटना के हिंदी भवन सभागार में संपन्न हुआ। डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 11 बजे बैठक बुलाई गयी थी। बैठक में पार्षदों का प्रवेश 12 बजे तक ही था। डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये थे।
एंबुलेंस विवाद जो भी दोषी हैं वह बख्शे नहीं जाएंगे
सारण में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा दिए गए सरकारी एंबुलेंस में शराब की खेप पाए जाने को आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस मामले में बिहार सरकार के गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने तेजस्वी यादव के सवाल पर जमकर निशाना साधा. प्रमोद कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून कोई एकपक्षीय कानून नहीं है, यह सदन में हाथ उठाकर सर्वसम्मति से पास किया गया है. प्रमोद कुमार ने कहा कि जो अवैध काम कर रहे हैं वह पकड़े भी जा रहे हैं. ट्रक के ट्रक पकड़े जा रहे हैं और उन पर कार्रवाई भी हो रही है.
प्रमोद कुमार ने कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं प्रोपेगेंडा को छोड़कर. उन्होंने कहा कि जिसको विकास दिखाई नहीं देता है वह अपना इलाज जाकर कहीं अच्छे से करवाएं. सरकारी एम्बुलेंस में अवैध शराब पाए जाने को लेकर गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि जो भी दोषी हैं वह बख्शे नहीं जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी भी गैर कानूनी काम करने वाले लोगो को बख्शा नहीं जाएगा. जमीन खोदकर अपराधियों को निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की गाड़ी पर बैठकर कोई अवैध काम करेगा तो सरकार थोड़ी ना दोषी होगी. दोषी तो गलत काम करने वाला होगा.
रिकॉर्ड टीकाकरण करवाने के लिए टीकाकरण की रफ्तार को सुस्त कर दिया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. इस मौके पर नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाने का फैसला लिया है. इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है. नीतीश सरकार का कहना है कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाने की कोशिश है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ऐलान किया था कि ‘प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार में रिकॉर्ड टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं’. इस टीकाकरण महाअभियान को लेकर अब मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
आरजेडी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर रिकॉर्ड टीकाकरण करवाने के लिए पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार को सुस्त कर दिया गया है ताकि 17 सितंबर को रिकॉर्ड टीकाकरण हो सके.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘कल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बिहार सरकार ने टारगेट तय किया है कि रिकॉर्ड टीकाकरण किया जाएगा जिसमें 30 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा. इससे साफ है कि बिहार सरकार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को बड़ा कार्यक्रम बनाना चाहती है और इसी कारण से जानबूझकर पिछले कुछ दिनों से टीकाकरण के कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई थी ताकि 17 सितंबर को टीका लगाया जा सके.’ उन्होंने कहा कि ये बात समझ में नहीं आ रही है कि सरकार लोगों की जान के साथ खिलवाड़ क्यों कर रही है?
बिहटा ईएसआईसी हॉस्पिटल में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज
अगले साल यानी 2022 से एक और मेडिकल कॉलेज बिहार में शुरू होने जा रहा है। ऐसे में मेडिकल में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए यह बड़ी खबर है।राजधानी पटना के बिहटा ईएसआईसी हॉस्पिटल में नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा। राज्य सरकार की ओर यह मांग की गयी थी। जिस पर विचार के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दे दी है। अब 2022 सत्र से MBBS की 100 सीटों के लिए एडमिशन शुरू होगा।
भोजपुरी और मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर हुई बैठक
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भोजपुरी और मगही भाषा को लेकर दिए एक विवादित बयान ने बिहार के भोजपुरी भाषी और मगही भाषी लोगों को नाराज कर दिया है. लेकिन, इस नाराजगी के साथ ही भोजपुरी और मगही भाषा को आगे बढ़ाने और लोकप्रिय बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है. इसी क्रम में JDU के राज्य सभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर भोजपुरी और मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर लम्बे समय से आंदोलन में लगे लोगों की एक बैठक हुई.
बैठक में ये तय किया गया कि बहुत जल्द भोजपुरी भाषा में बोले जाने वाले मुहावरों और कहावतों का संग्रह तैयार होगा. इसे आम लोगों की पहुंच में लाया जाएगा जिससे लोग भोजपुरी भाषा की मधुर बोली का स्वाद ले सकें. इससे न सिर्फ भाषा का विकास और तेज होगा बल्कि भोजपुरी भाषा के प्रति युवाओं में भी जागरूकता आएगी और रुझान भी बढ़ेगा.
नदी में डूबने से एक साथ पांच बच्चों की मौत
मधेपुरा में नदी में डूबने से एक साथ पांच बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों में चार लड़कियां और एक युवक शामिल है। घटना अरजपुर पंचायत के मनोहरपुर टोला की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि करमा-धरमा की पूजन सामग्री के विसर्जन के दौरान एक बच्ची का पैर फिसला और वह धार में गिर गयी। उसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर पांच बच्चे डूब गये।
गुजरात में बदला सरकार का चेहरा
गुजरात में बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब पूरी सरकार का चेहरा भी बदल दिया है. विजय रुपाणी को हटाकर पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल की सत्ता की कमान सौंपी गई तो ‘नो रिपीट’ फॉर्मूला अपनाते हुए बीजेपी ने पुराने मंत्रियों की जगह सभी नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी है. इतना ही नहीं विधानसभा अध्यक्ष भी बदल दिया है. भारतीय राजनीति में पहली बार बीजेपी ने गुजरात में यह प्रयोग किया है. ऐसे में देखना है कि गुजरात में अगले साल अक्टूबर-नवबंर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नए चेहरों को आगे बढ़ाने का सियासी लाभ क्या मिलता है.
भूपेंद्र पटेल सरकार के मंत्रिमंडल में कुल 24 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिनमें 10 कैबिनेट और 14 राज्यमंत्री बनाए गए हैं. कैबिनेट मंत्री के तौर पर राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वाघानी, राघव पटेल, पूर्णेश मोदी, नरेश भाई पटेल, प्रदीप सिंह परमार, अर्जुन सिंह चव्हाण, ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई और किरीट सिंह राणा ने शपथ ली.
वहीं, राज्य मंत्री के तौर पर हर्ष सांघवी, बृजेश मेरजा, मनीषा वकील, जगदीश भाई पांचाल, जीतू भाई चौधरी, निमिषा सुतार, मुकेश पटेल, अरविंद रैयाणी, कुबेर डिंडोर, कीर्ति सिंह वाघेला, गजेंद्र सिंह परमार, देवा भाई मालम, राघवजी मकवाना, विनोद भाई मोराडिया ने शपथ लिया.
चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटी
नैनीताल हाई कोर्ट ने गुरुवार को चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटा दी. इसके साथ ही कोर्ट ने श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करना अनिवार्य कर दिया है. हाई कोर्ट ने यह रोक उत्तराखंड सरकार के उस फैसले के कुछ दिनों के बाद हटाई है, जब सरकार कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी.
हाई कोर्ट ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारियों पर असंतोष व्यक्त किया था और इसलिए चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के निवासियों के लिए यात्रा खोलने के राज्य कैबिनेट के फैसले पर रोक लगा दी थी. यह यात्रा एक जुलाई से शुरू होने वाली थी. कैबिनेट ने उन जिलों के लोगों के लिए यात्रा खोलने का फैसला किया था, जहां पर प्रसिद्ध चार मंदिर स्थित हैं. सरकार ने उस समय आटीपीसीआर रिपोर्ट, कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने आदि को जरूरी कर दिया था.
टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़
टेरर मॉड्यूल (Terror Module case) के भंडाफोड़ के बाद अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. पुलिस अबतक 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है वहीं कुछ लोगों से पूछताछ भी हुई है. इसके साथ-साथ दिल्ली पुलिस, ATS को अब हुमैद-उर-रहमान की तलाश है. वह पकड़े गए संदिग्ध ओसामा का चाचा है. आशंका यह भी है कि वह देश छोड़कर भाग गया है.
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और अंडरवर्ल्ड समर्थित एक टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. इसमें कुल 6 लोग गिरफ्तार किए गए थे, जिसमें कथित रूप से पाकिस्तान की ISI द्वारा ट्रेनिंग पाने वाले दो लोग भी शामिल थे.
चुनावी वायदा, 300 यूनिट बिजली फ्री
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. और जनता के सामने बड़े-बड़े ऐलान कर रही है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा- आप की सरकार अगल यूपी में बनती है तो घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे. सभी किसानों के लिए बिजली फ्री की जाएगी. जितना योगी सरकार ने बिजली महंगा किया है उसकी वजह से लाखों लोगों पर लाखों-लाखों रुपये के जो बिल चढ़ गए हैं और उन्हें अपराधी माना जा रहा है उन सब के बकाया बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे. पूरे प्रदेश में 24 घंटे लोगों को बिजली मिलेगी।
ट्विटर को लेकर दिल्ली पुलिस ने अदालत में डाली अर्जी
सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अब दिल्ली पुलिस ने अदालत में एक अर्जी लगाकर ट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी (Jack Dorsey) और ट्विटर इंडिया के पूर्व सीईओ मनीष माहेश्वरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इसी बीच नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने भी दिल्ली हाईकोर्ट में एक हलफनामा दायर कर एक मामले में ट्विटर को पार्टी बनाने की मांग की है.
मामला ट्विटर पर चाइल्ड पोर्न से जुड़े कंटेंट का है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस FIR में एक शिकायत का भी हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि कैसे एक फैक्ट चेक वेबसाइट के को-फाउंडर ने नाबालिग बच्ची का ऑनलाइन शोषण किया. दिल्ली पुलिस ने अपनी अर्जी में बताया है कि कैसे जब एक अकाउंट की जानकारी मांगी गई थी, तो ट्विटर ने जानकारी नहीं दी थी.
ED द्वारा पूर्व IAS और एक्टिविस्ट हर्ष मंदर के दिल्ली स्थित घर और दफ्तर पर छापा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व IAS और एक्टिविस्ट हर्ष मंदर के दिल्ली स्थित घर और दफ्तर पर छापा मारा है। दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेन्स विंग की तरफ से दर्ज की गई FIR के आधार पर ED ने गुरुवार को यह कार्रवाई की है। इससे करीब तीन घंटे पहले ही हर्ष मंदर और उनकी पत्नी जर्मनी के लिए रवाना हो गए थे और ED ने उनके पीछे छापा मारा है। ये कार्रवाई चिल्ड्रन होम्स में पैसों की गड़बड़ी के मामले में की गई है। हर्ष मंदर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कलेक्टर भी रह चुके हैं।
देश विरोधी नारेबाजी का आरोप झेल रहे कन्हैया कुमार जा सकते हैं कांग्रेस में
ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद और सुष्मिता देव जैसे बड़े नामों का साथ छूटने के बाद कांग्रेस पार्टी अब नए टैलेंट की तलाश में जुट गई है. युवा जोश को अपने साथ लाकर पार्टी की कोशिश कैडर में जान फूंकने की है. इस टैलेंट हंट में ताज़ा नाम जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र नेता रहे और देश विरोधी नारेबाजी का आरोप झेल रहे कन्हैया कुमार का जुड़ सकता है.
एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के अनुसार लेफ्ट नेता कन्हैया कुमार ने हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी. सिर्फ इतना ही नहीं गुजरात के जिग्नेश मेवाणी भी कांग्रेस के संपर्क में हैं और राहुल गांधी से मिल चुके हैं. ऐसे में बिहार से लेकर गुजरात कांग्रेस तक में हलचल मची हुई है.
ट्रिब्यूनल में बड़ी संख्या में पद खाली
देश के अलग-अलग ट्रिब्यूनल में बड़ी संख्या में पद खाली हैं. सुप्रीम कोर्ट बार-बार केंद्र सरकार से कह रहा है कि इन पदों पर सदस्यों की नियुक्ति की जाए, लेकिन इन ट्रिब्यूनल पर अभी तक भर्तियां पूरी नहीं हो सकी हैं. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट लगातार केंद्र को फटकार लगा रहा है. न्यायालयों के अलावा देश में लगभग 15 (ट्रिब्यूनल्स) न्यायाधिकरण हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इन ट्रिब्यूनल में 200 से ज्यादा पद खाली हैं.
बीजेपी और बीएसपी के कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल
लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में आज बीजेपी और बीएसपी के कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी का कारवां लगातार बढ़ रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जिला पंचायत के दौरान जितनी गुंडागर्दी हुई है, ऐसी कभी नहीं हुई थी, लेकिन अब आम जनता को देखनी पड़ रही है.
अखिलेश ने कहा कि राज्य में लूटपाट इस तरह बढ़ गई है कि बीजेपी के नेता भी सुरक्षित नहीं हैं, उनके घरों में भी डकैतियां पड़ रही हैं. उनकी जमीनें हड़पी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मां गंगा को धोखा दिया है. बीजेपी के आने से देश में नदियां और प्रदूषित हो गई हैं.