बालू का खनन आरंभ, भवन निर्माताओं ने ली राहत की सांस

0

नवादा : नवादा में बालू खनन पर रोक समाप्त होते ही भवन निर्माताओं ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही विभिन्न बालू घाटों से उठाव का कार्य आरंभ होने ट्रैक्टर मालिकों के साथ मजदूरों को काम मिलना आरंभ हो गया है।
सरकार के आदेश पर एक जुलाई से नदियों के विभिन्न बालू घाटों से उठाव का कार्य बंद कर दिया गया था। हालांकि इसके पूर्व बालू ठेकेदारों को भंडारण की अनुमति प्रदान की गयी थी। ठेकेदारों द्वारा मनमाने कीमत पर बालू की बिक्री की जा रही थी। इस क्रम में एक ट्रैक्टर बालू की कीमत 3500 रूपये तक वसूली जा रही थी। फिर सामान्य लोगों के लिये चाहकर भी बालू की खरीद कर पाना संभव नहीं रह गया था। गरीबों के लिए इंदिरा आवास का निर्माण कार्य भी बालू के अभाव में नहीं हो पा रहा था। स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कार्य राशि उपलब्ध रहने के बावजूद ठप था। कागज पर ही पंचायतों व वार्डों को ओडीएफ घोषित कर दिया जा रहा था।
इसके साथ ही विभिन्न बालू घाटों से रात के अंधेरे का लाभ उठा बालू की चोरी की जा रही थी। पुलिस ऐसे वाहनों को जब्त कर रही थी। ऐसे में ट्रैक्टर मालिकों व मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा था तथा उन्हें वाहन का किश्त चुकाने में परेशानी हो रही थी।
अब जब सोमवार से प्रतिबंध समाप्त हुआ तो हर किसी ने राहत की सांस ली है। जिले के विभिन्न बालू घाटों से उठाव का कार्य आरंभ कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here