- 50 लाख रुपए प्रति माह लेवी भी मांगी
सारण : डोरीगंज, वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी राज्य में अपराधियों का तांडव सिर चढ़ कर बोल रहा है, मंगलवार की देर रात बेख़ौफ़ हथियारबंद अपराधियों ने बालू की एक बड़ी कंपनी ब्रांड सन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के वसूली कैंप पर हमला कर 1.5 लाख रुपए लूट लिए और 5 लाख रुपए की लेवी प्रति माह की मांग की।
मामला डोरीगंज के खवासपुर रहरिया घाट का है जहां अपराधियों ने 5,00,000 लाख रुपए लेवी प्रति माह की भी डिमांड की और जाते-जाते हथियारबंद अपराधियों ने लेवी नहीं देने पर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी।
डोरीगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर स्थित रहरिया घाट पर बालू कंपनी ब्रॉड सन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वसूली कैंप पर बीती देर रात हमला कर ₹1,50,000 लाख की लूट ली तथा ₹5,00,000 लाख रुपए लेवी मांगने की प्राथमिकी कंपनी के व्यवस्थापक रमेश प्रसाद यादव द्वारा डोरीगंज थाने में कराई गई है।
प्राथमिकी में श्री यादव ने बताया कि रात्रि के करीब 12:00 बजे खवासपुर स्थित बालू चालान वसूली काउंटर पर लाठी भाला से लैस रामनरेश राय, अरविंद राय, दिलीप राय तीनों पिता कामता राय गुड्डू राय, पिता लाल बाबू राय, रामजी राय, गोपाल राय, पिता सूरज राय, बिंदेश्वरी राय, अखिलेश राय, पिता रामेश्वर राय आमिर राय, पिता सेलिंग राय, सभी ग्राम खवासपुर थाना डोरीगंज सहित 15- 20 अज्ञात पर बालू वसूली काउंटर पर पहुंचकर कर्मचारियों से मारपीट कर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए जाने तथा ₹ 5,00,000 लाख प्रतिमाह लेवी की मांग किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
लेवी की रकम नहीं पहुंचाने पर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में डोरीगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।