पटना : प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना के सुप्रीमो बरमेश्वर मुखिया की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई ने 10 लाख के ईनाम की घोषणा की है। सीबीआई ने आरा शहर में जगह—जगह इससे संबंधित पोस्टर चिपकाये हैं। इसमें इस हत्याकांड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है। जांच एजेंसी की पटना शाखा द्वारा जारी इन पोस्टरों से साफ है कि इस बहुचर्चित मामले में 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी कानून अभी तक मुख्य साजिशकर्ता तक नहीं पहुंच पाया है।
सीबीआई ने चिपकाए पोस्टर, सात वर्ष पूर्व हुई थी हत्या
विदित हो कि आरा शहर के कतीरा मोहल्ले में जून 2012 की पहली तारीख को तड़के मार्निंग वॉक पर निकले बरमेश्वर मुखिया को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। पुलिस के ढीले रवैये के बाद और मुखिया समर्थकों द्वारा आरा और पटना में भारी विरोध प्रदर्शन के बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। लेकिन सीबीआई अभी तक इस हत्याकांड के साजिशकर्ताओं का पता नहीं लग पायी है। पोस्टर के जरिए जांच एजेंसी ने तीन फोन नंबर भी जारी किए हैं जिसपर सूचना देने वालों को 10 लाख रुपये ईनाम देने की बात कही गई है।