बालिका गृह कांड : सीबीआई ने मधु के करीबी विक्की को उठाया, खुलेंगे कई राज
पटना : मुज़फ़्फ़रपुर के चर्चित बालिका गृह कांड में आज सीबीआई ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु उर्फ सजिस्त परवीन के रिश्तेदार विक्की को पताही से गिरफ्तार कर लिया। विक्की को पोक्सो कोर्ट में पेश किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विक्की मधु को बालिका गृह अथवा अन्य जगह पहुंचाने का काम करता था। फिलहाल गिरफ्तारी के बाद उससे सीबीआई के मिठनपुरा स्थित कैम्प कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। विक्की उर्फ मोहम्मद साहिल ने बताया कि वह मधु को लंबे अरसे से जनता है। वह मधुबनी जिले के झंझारपुर का निवासी है। पूर्व में सीबीआई ने उसके घर पर छापेमारी की थी। लेकिन वह भाग निकलने में सफल हो गया था। ब्रजेश ठाकुर के सेवा संकल्प एवं विकास समिति से पुराने संबंध की चर्चा करते हुए उसने बताया कि मेरी पोस्टिंग दरभंगा में काउंसिलर के पद पर हुई थी। वर्ष 2012 में उसकी मुलाकात ब्रजेश ठाकुर से मुज़फ़्फ़रपुर में हुई। लेकिन यौन शोषण कांड में अपनी संलिप्तता से उसने इंकार किया तथा अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। बालिका गृह कांड में नाम आने के बाद वह बाहर चला गया था। आज जब वह अपने वकील प्रियरंजन अन्नू से मिलने जा रहा था तो सीबीआई ने हिरासत में ले लिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मधु को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। मधु ने कई रसूख वाले व्यक्तियों के नाम का खुलासा किया था। लेकिन अभी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। उक्त कांड में फंसे पूर्व मंत्री की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी है और वे अभी भी जेल में बंद हैं। राज्य सरकार की अनुशंसा पर सीबीआई ने जांच की जिम्मेदारी ली थी। कूल 14 लोग उक्त कांड में जेल में बंद हैं। कुछ अभियुक्त अभी भी फरार हैं। मामले में कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 22 है।
रमाशंकर