मुजफ्फरपुर : जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतिहारी मार्ग पर एनएच 28 पर काली मंदिर के समीप आज भाजपा नेता सीपी ठाकुर उस वक्त बाल—बाल बच गए जब उनके स्कॉर्ट गाड़ी को एक बस ने रौंद दिया। इस टक्कर में SI समेत चार लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी को मोतीपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हालत को गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया है ।
दारोगा समेत चार की हालत गंभीर
जख्मी में ललन सिंह (होमगार्ड) सुरेंद्र ओझा, दरोगा रत्न चौधरी, बुलेरो चालक गुड्डू कुमार शामिल हैं । जख्मी पुलिसकर्मियो की हालत बहुत गंभीर है। डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद, सिटी एसपी नीरज कुमार एसकेएमसीएच पहुंचकर जख्मी पुलिसकर्मियों का हाल जाना। हालत को गंभीर देख दो पुलिसकर्मियों को चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। जख्मी पुलिसकर्मी बीजेपी नेता डॉ. सीपी ठाकुर के स्कॉर्ट में पुलिस लाइन से गए थे। इसी बीच दिल्ली जाने वाली बस ने काली मंदिर के समीप रौंद दिया है। डॉ. सीपी ठाकुर समस्तीपुर से मोतिहारी जा रहे थे।
(राजन दत्त द्विवेदी)