पटना : सूबे में बकरीद व रक्षाबंधन तथा स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन काफी चौकस है। इन मौकों पर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को सरकार ने सख्त चेतावनी दी है। सभी डीएम व एसपी को बाजप्ता इस बात का निर्देश दिया गया है कि वे वैसे शरारती तत्वों पर नजर रखें, जो धर्म के नाम पर समाज को भड़काते हैं और दंगा करते-कराते हैं।
एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक प्रसाद ने बताया कि सभी संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर विशेष निगरानी की जा रही है। धार्मिक उन्माद फैलाने वालों की खैर नहीं।
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सभी एसपी को निर्देश जारी कर दिया गया है कि वे संवेदनशील बिन्दुओं पर पेटोंिग तेज कर अपने सूत्रों के माध्यम से खबरें लेते रहें। संदेह होने पर उन्हें अरेस्ट करें और गूंडा रजिस्टर में नाम दर्ज करें।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity