पटना : पटना के बख्तियारपुर थानांतर्गत एनटीपीसी की ओर जाने वाली सड़क पर आज सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने एक ऑटो और बाइक को टक्कर मार दी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बख्तियारपुर से एक ऑटो यात्रियों को लेकर एनटीपीसी क्षेत्र की ओर जा रहा था। तभी रानीसराय गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में ऑटो को टक्कर मार दी तथा वहां से गुजर रही एक बाइक को रौंद दिया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए लोग मजदूर हैं। वे सारनाथ एक्सप्रेस से बख्तियारपुर स्टेशन पर उतरे थे। मजदूर एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान वह सामने से आ रहे ट्रक से बचने की कोशिश में आटो से जा टकराया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity