नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश में निगमकर्मी की बैट से पिटाई करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त बयान दिया है। भाजपा के बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि वह चाहे किसी का भी बेटा क्यों न हो, ऐसा आचरण करने वाले को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने यह बयान दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में दिया। प्रधानमंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि उक्त विधायक के इस कृत्य का जिन लोगों ने भी स्वागत और समर्थन किया, उन्हें भी पार्टी में रहने का हक नहीं। भाजपा नेताओं की बैठक के बाद सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय की घटना के मामले में प्रधानमंत्री नाराज हैं। पीएम ने कहा है कि भाजपा नेताओं का ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। चाहे वह किसी का बेटा हो, सांसद हो, अहंकार नहीं होना चाहिए। यद्यपि पीएम ने इस मामले में किसी भी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन भाजपा संसदीय दल की इस बैठक में कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल थे। इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं।