Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

बहुत जल्द चलने लगेंगी पैसेंजर ट्रेनें, 508 ट्रेनों का भेजा प्रस्ताव

नयी दिल्ली : विभिन्न राज्यों में पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने कमर कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत उत्तर और दक्षिण बिहार में भी जल्द पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। पूर्व मध्य रेल समेत रेलवे के 17 जोनल कार्यालयों ने अपने—अपने क्षेत्र में पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की सूची रेलवे बोर्ड को सौंपी है। इस सूची में पहले 508 ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव दिया गया है। रेलवे ने देश में पैसेंजर ट्रेनों की चरणबद्ध तरीके से परिचालन करने की योजना बनाई है।

पहले चरण में सभी जोन ने देश में 508 पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को दिया है। पहले चरण में पूर्व मध्य रेल ने छह जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव बोर्ड को दिया है जिसमें चौपन-प्रयागराज पैसेंजर अप व डाउन, गोमो-बरवाडीह पैसेंजर अप व डाउन, कमला-गंगा फास्ट पैसेंजर (पटना-बरौनी-जयनगर) समेत अन्य ट्रेने शामिल हैं। इसके अलावा एक पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर होकर गुजरेगी जो समस्तीपुर और सीवान के बीच समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर बनकर चलेगी। यह ट्रेन नार्दन रेलवे की ट्रेन है। दूसरे फेज में मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज, सीतामढ़ी, दरभंगा समेत अन्य पैसेंजर ट्रेनें चलने का प्रस्ताव है।