बहू को न्याय दे न सके, लोगों को क्या सामाजिक न्याय देंगे लालू : सुशील मोदी

1

पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने खुद के घर में एक महिला का उत्पीड़न तो रोक नहीं सके, और चले हैं सामाजिक न्याय का मसीहा बनने। श्री मोदी ने लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय प्रकरण को लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर भी निशाना साधा

नीतीश कुमार जहरीला सांप : लालू

swatva

सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार की पहली महिला सीएम पर अपनी ही बहू को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। यही नहीं, लालू परिवार को समझाने और पीड़िता का साथ देने की जगह राजद के कुछ विधायक इस सारे मामले में भी मुख्यमंत्री या भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

सीएम नीतीश लापता? पटना में जगह-जगह पोस्टर देख चौंक गए लोग

सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग बिहार की जनता को सामाजिक न्याय दिलाने के नाम पर बरगलाते रहे हैं, वे अपने ही घर में न एक महिला का उत्पीड़न नहीं रोक पा रहे। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव जब उसूल की बात करते हैं, तब वे बताएं कि क्या बहू के साथ बदसलूकी भी कोई उसूल है। समाजवाद का नाम लेकर अपनी पार्टी को परिवारवाद में डुबो देना कहां तक उसूल वाला काम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here