बद्रीनाथ मंदिर के पास पढ़ी नमाज, देवबंदी मौलाना का कारनामा

0

नयी दिल्ली : हिंदुओं के चार धामों में प्रमुख बद्रीनाथ मंदिर के समीप एक देवबंदी मौलाना द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें मौलाना वहां नमाज पढ़ते हुए दिख रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में वह मौलाना बद्रीनाथ को इस्लाम का पवित्र स्थल बताकर एक नए सांप्रदायिक विवाद को जन्म देने की कोशिश भी करता दिख रहा है। इसके बाद उक्त देवबंदी मौलाना अब्दुल लतीफ़ के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

वीडियो वायरल, FIR के बाद छापेमारी

भगवान बद्रीनाथ मंदिर के समीप नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड और पूरी यूपी में सांप्रदायिक माहौल गरम हो गया है। उत्तराखंड पुलिस ने इस संबंध में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की है। जानकारी के अनुसार मौलाना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहनेवाला है।

swatva

यूपी का है भड़काऊ बातें कहने वाला मौलाना

इसबीच मौलाना का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है जिसमें वह बद्रीनाथ धाम को मुस्लिम धर्म का पवित्र स्थल होने का दावा कर लोगों को उकसाता नजर आ रहा है। देवबंदी मौलाना अब्दुल लतीफ़ इस वीडियो में साफ कहता सुना जा सकता है कि बद्री विशाल जहां स्थापित है वह हिंदुओं का नहीं मुस्लिमों का पवित्र स्थल है। वीडियो में मौलाना अब्दुल लतीफ़ कहता है, “असली बात तो ये है कि वो बद्रीनाथ नहीं, बदरुद्दीन शाह हैं। ये मुस्लिमों का धार्मिक स्थल है, इसीलिए इसे मुस्लिमों के हवाले कर दिया जाना चाहिए।

वीडियो में मौलाना कई भड़काऊ बातों के अलावा इस्लाम मानने वालों से यह आह्वान भी करता है है कि बद्रीनाथ हमारा है। ईद के दिन हमने बद्रीनाथ पे जाकर नमाज अदा की। आगे आप लोग अब भी नहीं जागे तो अल्लाह माफ नहीं करेगा। बता दें कि उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ मंदिर मुख्यतः भगवान विष्णु को समर्पित है। संतों द्वारा वर्णित भगवान विष्णु के पवित्र 108 धामों में इसका नाम आता है। साथ ही ये जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठों में से भी एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here