बदलाव : 17 अगस्त से पटना में कई रूट हो जायेंगे वन वे

0

पटना : स्वतंत्रता दिवस के दो दिन बाद 17 अगस्त से राजधानी पटना की यातायात व्यवस्था बदल जाएगी। रोज—रोज के जाम और ट्रैफिक की जटिल होती समस्या से निजात पाने को आज मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव ने एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया। इसके तहत पटना में ट्रैफिक को लेकर आमूल—चूल परिवर्तन किया जा रहा है।

ये होंगे बदलाव, कई रूट होंगे वन वे

पटना में 17 अगस्त से ट्रैफिक अब काफी सुगम हो जायेगा। इसे लेकर आज छह विभागों के प्रधान सचिव समेत कई वरीय अधिकारियों के साथ राज्य के मुख्य ​सचिव की बैठक में कई निर्णय हुए। इसके तहत राजधानी की कई महत्वपूर्ण सड़कों को वन-वे कर दिया जायेगा। पटना की सबसे व्यस्त सड़क बेली रोड समेत कई सड़कों से ट्रैफिक लाइट हटाने की कार्रवाई की जायेगी। सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही सड़कों से खटारा हो चुकीं गाड़ियों को हटाया जाएगा। इसके अलाव वाहनों की पार्किंग को लेकर भी कई अहम कदम उठाए जायेंगे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here