अररिया : अररिया के रानीगंज में जलेबी फल तोड़ने के मामूली विवाद में एक पक्ष के लोगों ने पड़ोस में रहने वाली मां और बेटी को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे दोनों मां—बेटी को रानीगंज से अररिया सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान मां ने दम तोड़ दिया। वहीं बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना शनिवार की देर शाम रानीगंज थाना क्षेत्र की खरहट पंचायत के वार्ड संख्या चार अमात टोला में घटी। देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जलेबी तोड़ने को लेकर पहले बच्चों के बीच झगड़ा हुआ जो महिलाओं तक पहुंच गया। झगड़े के दौरान ही बगल के राजू मंडल और राहुल मंडल ने दुकान से दो बोतल पेट्रोल लाकर 55 वर्षीय अमली देवी पति रामानंद मंडल व उनकी 35 वर्षीय बेटी शोभा देवी पति सत्यनारायण विश्वास पर छिड़क दिया और तीली मारकर आग लगा दी। बताया कि घटना के समय घर के ज्यादातर पुरुष बाहर थे।
महिलाओं ने जैसे-तैसे आग बुझायी फिर लोगों को इसकी जानकारी दी। परिजन आनन-फानन में घायल दोनों महिलाओं को सदर अस्पताल ले गए। आग में गंभीर रूप से झुलसी मां 55 वर्षीय अमली देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं, 35 वर्षीय बेटी शोभा देवी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
सूचना पर रानीगंज थाना एसआई डीपी यादव सदल बल मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलते ही सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। एसआई डीपी यादव ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद घायल महिला व परिजन से मिलने सदर अस्पताल चले गए। इस घटना से ग्रामीण हतप्रभ हैं। सूचना मिलने पर देर रात एसपी भी मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी करते हुए देर रात घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। वहीं रात भर गांव में पुलिस तैनात रहीं।
संजीव कुमार झा