पटना: राजद के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद के ‘शिवानंद बाबा’ से झाड़ सुनने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रेस हो गए हैं। कल राजद के स्थापना दिवस से नदारद तेजस्वी आज पटना के एक होटल में आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सुबह सबसे पहले पहुंचे। यही नहीं, इस बैठक में उन्होंने केंद्र सरकार पर बजट को लेकर जमकर निशाना साधा।
राजद कार्यकारिणी की बैठक, राबड़ी व मीसा मौजूद
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के साथ धोखा हुआ है। केंद्रीय बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं है। बिहार के लोगों को बजट से बहुत उम्मीद थी। रेलवे के लिए भी बजट में कुछ भी नहीं है। तेजस्वी ने मीडिया में उड़ रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि राजद हमारी पार्टी है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हम मिल-जुलकर बात करेंगे। इसमें नेताओं और कार्यकर्ताओं कीं परेशानी को दूर किया जाएगा। इस बैठक मे तेजस्वी यादव के अलावा राबड़ी देवी और मीसा भारती भी शामिल हुईं।
मालूम हो कि कल राजद के स्थापना दिवस समारोह में तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे। इसे लेकर तेजप्रताप और राबड़ी की मौजूदगी में शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी को खुलेआम नसीहत दी थी कि मुश्किलों से भागिए नहीं, लड़िये। शिवानंद बाबा ने कहा था कि ‘तेजस्वी कहते हैं-मैं लालू यादव जैसे शेर का बेटा हूं, तो मांद में क्यों छुपकर बैठे हैं? बाहर आएं और चुनौतियों का सामना करें। पिता की तरह लाठी खाएं, जेल जाएं। शिवानंद तिवारी की इस नसीहत का तेजस्वी पर पुरजोर असर हुआ और आज वे राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सुबह सबसे पहले पहुंच गए।