लखीसराय : बाढ़ के कारण बिहार के अधिकांश जिले प्रभावित हैं। प्रभावित जिले को चिन्हित कर सरकार के द्वारा राहत पहुँचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, बिहार सरकार के प्रशासन के उदासीनता के कारण प्रभावित लोगों तक इसका लाभ नहीं पहुँच पा रहा है। प्रशासन के रवैये से नाराज होकर लखीसराय जिले के लक्ष्मीपुर पंचायत के सैकड़ों की संख्या में लोग बड़हिया प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ राहत-सुविधा को लेकर जमकर हंगामा किया।
प्रशासन के खिलाफ हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से आज बिहार का ये हाल है। एकदिवसीय धरना पर बैठे दिलखुश कुमार का कहना है कि आज बिहार की बदहाली के जिम्मेदार यहाँ के जनप्रतिनिधि भी हैं। स्थानीय सांसद व विधायक सुस्त अधिकारी पर कार्रवाई नहीं करते हैं। अगर, समय रहते अधिकारियों पर कार्रवाई की जाती तो आज सैंकड़ों की संख्या में लोग त्यौहार के समय में ब्लॉक का घेराव नहीं करते।लक्ष्मीपुर पंचायत के पैक्स सदस्य नुनु बाबू जिनके अगुवाई में ब्लॉक का घेराव किया गया हैं। वे कहते हैं कि प्रशासन दोहरा रवैया अपना रही है। सरकार के तरफ से सभी के लिए बराबर राहत दिया गया हैं। लेकिन, पक्षपात सिर्फ लक्ष्मीपुर पंचायत के ही लोग क्यों हो रहे हैं। पैक्स सदस्य ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन धरने पर लोग बैठेंगे।
बता दें कि प्रभावित इलाके के सांसद जदयू के कद्दावर नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के करीबी व बिहार सरकार में श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से विधायक है तथा मंत्री श्रवण कुमार जिले के प्रभारी मंत्री हैं।