बाढ़ के कारण महँगी हुई प्याज : रामविलास पासवान

0

नई दिल्ली/ पटना : प्याज के बढ़ते दामों को लेकर केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि कई राज्‍यों में बाढ़ आने के कारण ट्रांसपोर्ट की समस्या हो रही है। जिसके, कारण प्याज की कीमत बढ़ी है। पासवान ने सब्जियों के जमाखोरों को चेताते हुए कहा कि वे हमें कार्रवाई करने को मज़बूर ना करें, जो भी चोरी- छिपे जमा करके रखे हुए हैं उसे बाहर निकालें।

मीडिया को जानकारी देते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि मंत्री के नाते मुझे किसान और उपभोक्‍ता दोनों का ख्याल रखना पड़ता है। हर वर्ष सितंबर, अक्टूबर और नवंबर महीने में सब्जियों के दाम बढ़ ही जाते हैं। मंत्री ने जानकारी देते हुए बताता कि हमारे पास 50,000 टन प्याज बफर स्टॉक में है। 15,000 टन बाज़ार में है और 30,000 टन प्याज़ स्टॉक में है। खाद्य मंत्री ने कहा कि हमने सभी राज्यों को बोला है कि वे हमसे प्याज लेकर जनता को मुहैया करा सकते हैं।

swatva

मालूम हो कि जैसे ही प्याज ने 100 प्रति किलो के रेट की तरफ कदम बढ़ाया, बिहार के चोरों के लिए यह हॉट आइटम बन गया। तभी तो राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू में अज्ञात चोरों ने एक प्याज गोदाम का ताला तोड़ उसमें रखा लगभग साढ़े आठ लाख का प्याज चोरी कर लिया। अपने आप में चोरी के इस अनोखी घटना में उन्होंने गोदाम में रखे डेढ़ लाख नगद और एक रंगीन टीवी पर भी हाथ साफ कर दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार जहां गोदाम बना है, वह इलाका काफी सुनसान है और इसी का फायदा उठा चोरों ने पांच—छह घंटे तक बड़े प्रेम से ट्रकों पर लाद कर प्याज समेत चंपत हो लिये। गोदाम प्याज कारोबारी धीरज कुमार का है। जब धीरज सुबह वहां पहुंचे तो उन्होंने ताला टूटा देख पुलिस को सूचित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here