रामपुर/पटना : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान रामपुर से लोकसभा सांसद हैं। वैसे तो आज़म खान हमेशा अपने बयानों के वजह से चर्चे में रहते हैं। लेकिन , इन दिनों वे अपने ऊपर दर्ज हुए मुक़दमों की वजह से चर्चा में हैं। आज़म खान पर भैंस चोरी, किताब चोरी, हत्या, जमीन कब्जाने, मकान तोड़ने और डकैती का आरोप है। इन सभी मामलों में अलग-अलग केस दर्ज है। न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार आज़म खान के घर के दरवाज़े पर कोर्ट के कई नोटिस चिपकाये गए हैं।
आज़म खान पर मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनों से संबंधित 30 मुकदमे दर्ज हैं। रामपुर सांसद पर दस मुकदमे पहले से ही राजस्व परिषद में विचाराधीन हैं। राहत की बात यह है कि अदालतों में सुनवाई शुरू हो चुकी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार जब पुलिस नोटिस देने आयी थी तब नोटिस लेने वाला कोई नहीं था। इसलिए सारे नोटिस को घर के बाहर चिपका दिया गया।
लेकिन, सोशल मीडिया पर नोटिसों की तस्वीर वायरल होने पर किसी ने सारे नोटिस को जहाँ चिपकाया गया था, वहां से हटा लिया गया है। मालूम हो कि मुकदमा सिर्फ आज़म खान पर नहीं किया गया है। आज़म खान की पत्नी जो राज्यसभा सांसद हैं, आज़म खान के बेटे जो विधायक हैं। उन सब पर भी मुकदमे दर्ज हैं और सभी को कोर्ट से नोटिस जारी कर दिया गया है।