अयोध्या से CM योगी लड़ेंगे चुनाव! भारत में ‘रामराज्य’ लायेगी भाजपा!

0

नयी दिल्ली : भाजपा ने अयोध्या को भारत में रामराज्य के मानक के तौर पर स्थापित करने की रणनीति बनाई है। गोस्वामी तुलसीदास ने उत्तरकांड में जिस रामराज्य की परिकल्पना की है भगवान राम के उसी आदर्श को पूरे भारत में स्थापित करने के लिए पार्टी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को कमान सौंपी है। इसके तहत भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को अध्योध्या से आगामी यूपी विस चुनाव लड़वाने का मन बनाया है। जिस तरह श्री राम ने मर्यादा पुरुष के रूप में वेलफेयर स्टेट का उच्च आदर्श सामने रखा था, अब उसी शासन व्यवस्था को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे भारत में लाने की भाजपा की मंशा है।

अयोध्या पहुंचे योगी, रामलाला मंदिर पहुंचे

भाजपा के इसी ताजा मूव के अंतर्गत आज रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या का दौरा कर रहे हैं। कहने को तो वे वहां दर्शननगर दशरथ मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे साथ ही कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के हालात से बचने के लिए प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करेंगे। लेकिन उनके इस दौरे का असल मकसद रामायण कान्क्लेव का शुभारंभ कर अयोध्या से रामराज्य के सूत्रपात का भारत भर को संदेश देना है। यही नहीं, योगी आज रामजन्मभूमि परिसर भी जायेंगे तथा वहां रामलला के दर्शन के बाद मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का स्थल निरीक्षण करेंगे।

swatva

2024 लोकसभा व यूपी चुनाव पर भाजपा की नजर

संकेत साफ है कि भाजपा ने अयोध्या को न सिर्फ आगामी यूपी विस चुनाव, बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भारत के लोगों के समक्ष रामराज्य जैसी शासन व्यवस्था का लक्ष्य पेश करने की रणनीति अपनाने का मन बनाया है। इसके केंद्र में रामचरितमानस में वर्णित रामराज्य को रखा गया है जिसमें किसी को भी दैहिक, दैविक, भौतिक कष्ट नहीं होता था। योगी आदित्यनाथ ने कई मौकों पर कहा भी है कि रामराज्य कुछ और नहीं सुशासन है और हम इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। राम हमारे लिए आदर्श हैं, अराध्य हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम भी…। योगी कई बार यह भी कह चुके हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या का विकास इस प्रकार किया जा रहा है जिससे यह पूरे देश का प्रतिनिधित्व करे और श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को यहां आने पर लघु भारत की छवि दिखाई दे।

अयोध्या के मौजूदा विधायक सीट छोड़ने को तैयार

इसबीच अयोध्या के वर्तमान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यदि सीएम योगी जी अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो वे वहां से अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह अयोध्या की जनता के लिए गर्व की बात होगी। मैं सीएम योगी के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हूं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार बीजेपी सिटिंग विधायकों के टिकट में फेरबदल करेगी। संभावना है कि अयोध्या से सीएम योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव लड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here