पटना : अयोध्या मामले पर फैसला आने के पूर्व बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आज बैठक कर सभी अधिकारियों को सतर्क करते हुए निर्देश दिया कि कहीं से कोई विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।
कहा-एसपी-डीएम संवेदनशील जगहों पर पैनी नजर रखें
बैठक में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय तथा गृह सचिव सहित कई आलाधिकारी मौजूद थे। मौके पर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी डीएम व एसपी से वार्ता करते हुए निर्देश दिया कि वे संवेदनशील जगहों पर पैनी नजर रखते हुए उच्च सतर्कता बरतें।
उन्होंने समाज के सभी लोगों से शांति-सदभाव बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि कोर्ट अपना काम करेगा तथा नागरिक अपना। लेकिन कानून तोड़ने वालों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बता दें कि अयोध्या मसले पर निर्णय आने में बहुत कम दिन बच गये हैं। इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी कर सभी राज्यों से शांति की अपील करते हुए प्रशासन को सचेत किया है कि वे धर्य बनाये रखें। कोर्ट का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी लोगों से अपील की है कि शांति-सुव्यवस्था बनाये रखें, क्योंकि फैसले पर अंगुली नहीं उठायी जा सकती।