अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन 5 अगस्त को, पीएम मोदी करेंगे शुरू
नयी दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त को होगा। मंदिर निर्माण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 5 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भेजे गए निमंत्रण को पीएमओ ने हरी झंडी दे दी है। इसके अनुसार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भूमि पूजन में शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव और मंदिर ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि अयोध्या को विश्व धरोहर के साथ एक पर्यटन नगरी के रूप मे विकसित करना है। ऐसे में मंदिर निर्माण में कला और संस्कृति का पूरा ध्यान रखना जरूरी है। इसी को लेकर मंदिर के डिजाइन में बदलाव किया गया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया, “राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा और इसमें तीन की बजाय अब पांच गुंबद बनाए जाएंगे।” राम मंदिर का मॉडल विश्व हिंदू परिषद का ही रहेगा, लेकिन उसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ जाएगी। मंदिर निर्माण में तीन से साढ़े तीन वर्ष लगेगा।