Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

अयोध्या के सहनवां में मस्जिद के लिए मिलेगी पांच एकड़ जमीन

बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या शहर के सहनवां में पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने की संभावना है। इस दिशा में उत्तर प्रदेश शासन ने पहल शुरू कर दी है। सहनवां में ही बाबर के सेनापति मीर बाकी की मज़ार है, मीर बाकी ने ही अयोध्या पर आक्रमण कर राम जन्मस्थान को ध्वस्त किया था और उसके स्थान पर नमाज के लिए ढांचे का निर्माण कराया था।

दो वर्ष पहले तक सहनवां अयोध्या नगर निगम के बाहर था। यह एक गावं था जिसे 2017 में नगर निगम में शामिल किया गया। मीर बाकी की मज़ार होने के कारण उसी स्थान पर बाबरी मस्जिद के लिए ज़मीन मुहैया कराने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा अयोध्या के चांदपुर और दभसेवार मोहल्ले में भी ज़मीन की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार एक माह के अंदर मस्जिद के लिए पांच एकड़ ज़मीन मुहैया करवाने की तैयारी पूरी कर ली जाएगी।

Comments are closed.