अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद, मामला दर्ज 

0

बाढ़(पटना): लेडी सिंघम के नाम से चर्चित एएसपी लिपि सिंह की त्वरित कार्रवाई से अनुमंडल क्षेत्र के अपराधियों में काफी खोंफ है। एएसपी लिपि सिंह को शराब की  खेप लाये जाने की गुप्त सूचना  मिलते ही अनुमंडल के हाथीदह थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह ने हाथीदह थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर गांव में छापेमारी कर अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद किया। पुलिस द्वारा किये गये इस कार्रवाई के दौरान कुल 120 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसमें रॉयल स्टैग 180 मि०ली० के 222 बोतल, इम्पेरियल ब्लू 750 एमएल के 36 बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड 375 एमएल के 126 बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड 180 एमएल के 48 पीस शराब जब्त किया गया। शराब का खेप लाने बाले महेन्द्रपुर गांव निवासी आनंदी सिंह और उनके बेटे भोला सिंह  फरार है। एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि आनंदी सिंह और भोला सिंह के विरुध्द मामला दर्ज कर लिया गया है।  तथा उन दोनों की गिरफ्तारी के लिये सघन छापेमारी की जा रही है। बताते चलें कि एएसपी लिपि सिंह द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिये अनुमंडल के सभी पुलिस  पुलिसकर्मियों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है। एएसपी लिपि सिंह ने अनुमंडल में अपने पदस्थापना के बाद से अब तक कई आपराधिक कांडों का उदभेदन करने के साथ ही दर्जनों कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 (सत्यनारायण चतुर्वेदी)

swatva

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here