अवैध शराब की 50 भट्ठियां ध्वस्त, एक गिरफ्तार

0

नवादा : नवादा जिले के अकबरपुर पुलिस ने सनोखरा गांव में छापेमारी कर अवैध महुआ शराब निर्माण की करीब 50 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में 500 लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि शेष धंधेबाज फरार होने में सफल रहे। इस बाबत कुल सात लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष मोहन कुमार को सनोखरा गांव में व्यापक पैमाने पर अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में एसएसबी जवानों व पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में गांव की घेराबंदी कर व्यापक पैमाने पर छापेमारी आरंभ की गई। इस क्रम में करीब 50 अवैध महुआ शराब निर्माण भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। एक हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को बहा दिया गया जबकि 5000 हजार किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। 500 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। शराब बनाने के उपकरणों में से कुछ को आग के हवाले कर दिया गया, तो अन्य को जब्त कर थाना लाया गया है।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार के अनुसार इस सिलसिले में पप्पू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष छह कारोबारियों की पहचान कर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू की गई है। बता दें कि इसके पूर्व मंगलवार की देर शाम धंधारी गांव के पास पइन में छापामारी कर आधा दर्जन महुआ शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया था। जिले में उत्पाद व पुलिस विभाग की लाख सख्ती के बावजूद अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। नववर्ष को लेकर शराब निर्माण व बिक्री के साथ शराब तस्करी का धंधा काफी परवान पर है।

45 लीटर देशी शराब के साथ 9 गिरफ्तार

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ एक अभियान में 45 लीटर देशी शराब के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अलग—अलग जगहों पर छापामारी में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। महादेव मोड़ से प्रेम राम, जगजीवन नगर से सिकंदर राजवंशी, सती स्थान से सोनू राजवंशी, जोगियामारण से मुनेश्वर चौधरी, कौआबारी से माधव चौहान, दुलरपुरा से पप्पू मांझी, कर्मा कला गांव से धर्मेंद्र चौहान, सती स्थान से गोरे राजबंशी, भुसड़ी गांव से रामबालक राम को पकड़ा गया है। हालांकि कुछ शराबी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। छापेमारी में शराब बनाने वाले उपकरण को भी तोड़ दिया गया।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here