औरंगाबाद पुलिस लाइन में कोरोना विस्फोट, दारोगा की मौत के बाद मिले 22 पॉजिटिव
औरंगाबाद/पटना : औरंगाबाद पुलिस लाइन बिहार में कोरोना के सबसे बड़े केंद्र के रूप में सामने आया है। यहां कोरोना के रोज नए—नए विस्फोट हो रहे हैंं। इसी पुलिसलाइन में बीते सप्ताह एक दारोगा की कोरोना से मौत हुई थी। इसके बाद से यहां रोजाना कोरोना पाॅजिटिव लोग मिल रहे हैं। अब तक पुलिस लाइन से कुल 22 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आ चुकी है। इससे पुलिस के अफसर और जवान भारी दहशत में हैं।
पिछले हफ्ते कोरोना से मरने वाले दारोगा के संपर्क में आने वाले 69 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया था। लेकिन उक्त दारोगा से जो कोरोना चेन बनी है उसका अंतिम सिरा नहीं मिल रहा और वह दिन—ब—दिन लंबी हो रही है। इस चेन में अभी तक 22 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं और अंत नजर नहीं आ रहा। यह बड़ी चिंता का सबब है और इस संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए पुलिस लाइन परिसर का सैनेटाइजेशन कराया गया है। इसके अलावा कई बैरकों को भी सील कर दिया गया है। प्रशासन ने पुलिस लाइन कैंपस में रह रहे सभी जवानों की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया है।