औरंगाबाद : आज सोमवार तड़के औरंगाबाद मुफस्सिल थाना अंतर्गत खैरा खैरी मोड़ के समीप ट्रक से हुुई पुलिस वाहन की टक्कर में एक दारोगा की मौत हो गई। हादसे में एक एएसआई समेत तीन अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। मृतक दारोगा का नाम अमित किशोर रजक बताया जाता है और वे ओबरा थाने में पोस्टेड थे।
दिल्ली जैकेट फैक्टरी अग्निकांड में मारे गए 30 बिहारी, देखें लिस्ट
एएसआई समेत तीन जवान जख्मी
जानकारी के अनुसार दारोगा अमित रजक, एएसआई ललन यादव, सिपाही दिनेश कुमार और उमेश राम आदि एक निजी वाहन से औरंगाबाद पुलिस लाइन से ओबरा थाना लौट रहे थे। बोझा बीघा गांव के समीप पहले से खड़े एक ट्रक में उनके गाड़ी की टक्कर हो गई। दरोगा अमित को काफी चोटें आई। सभी लोगों को अस्पताल लाया गया। दारोगा अमित किशोर रजक को रेफर कर दिया गया और जमुहार ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। दारोगा अमित मूल रूप से पटना जिला के विक्रम थाना क्षेत्र के कटारी गांव के रहने वाले थे। घायलों में एएसआई ललन यादव, सिपाही दिनेश कुमार और उमेश राम शामिल हैं।
Comments are closed.