कॉन्सर्ट में गाना गा रहे थे कैलाश खेर, दो युवकों ने बोतल फेंक मारी
नयी दिल्ली : बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान जानलेवा हमला हुआ। हमले में सिंगर को कितनी चोट आई है, इसपर कोई सूचना नहीं है लेकिन पुलिस के अनुसार मंच पर गायन के दौरान एक शख्स ने अचानक उनपर बोतल फेंक कह हमला कर दिया। फिलहाल आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।
बॉलीवुड सिंगर पर कर्नाटक में हमला
जानकारी के मुताबिक वाकया कल 29 जनवरी को देर रात कर्नाटक में कैलाश खेर म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान पेश आया। सिंगर कैलाश खेर वहां हम्पी उत्सव के अंतर्गत एक संगीत कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। बताया जाता है कि कॉन्सर्ट के बीच भीड़ में मौजूद दो शख्स उनसे एक कन्नड़ गाने की डिमांड करने लगे। इसी के बाद दोनों लोगों ने अपने पास रखे बोतल से उनपर हमला कर दिया। उन्होंने बोलत को कैलाश खेर पर खतरनाक तरीके से दे मारा।
पुलिस ने हमलावरों को दबोचा
इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस हरकत में आ गई और हमलावर की पहचान कर उसे तत्काल अरेस्ट कर लिया। कैलाश खेर बोतल से हुए इस हमले में कितने जख्मी हुए हैं, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। हम्पी उत्सव कर्नाटक में हर साल मनाया जाने वाला एक बड़ा कार्यक्रम है। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन कर्नाटक के सीएम ने अभी दो दिन पहले ही किया था।