एटीएम लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नकदी व स्कार्पियों समेत छह दबोचे गए

0

नवादा : नवादा में हिसुआ थाने की पुलिस ने एटीएम मशीन से राशि की हेराफेरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस क्रम में छह युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास 75 हजार रुपये नगद और एक स्कर्पियो वाहन समेत मशीन तथा अन्य सामान बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद को हिसुआ विश्व शांति चौक के पास एटीएम से हेराफेरी करने वाले गिरोह का जमावड़ा होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पुलिस ने पूरे चौक की घेराबंदी कर तलाशी अभियान आरंभ किया। इस क्रम में एक स्कार्पियो पर सवार कुछ युवकों पर नजर पङते ही वाहन के साथ युवकों की तलाशी आरंभ की गयी। तलाशी के क्रम में एटीएम से निकासी की गयी 75 हजार रुपये नगद, एक लैपटॉप, 9 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड व एटीएम क्लोनिंग मशीन बरामद होते ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार युवकों में से चार एक ही गांव बगोदर के कारू डाॅन, मनीष कुमार, पिंटू सिंह व धीरज कुमार बताए जाते हैं। बाकी दो अन्य में बजङा गांव के चंदन कुमार और नगर पंचायत क्षेत्र के महादेव मोङ निवासी अनिष यादव बताए गए हैं।
सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ आरंभ की गयी है। इसके तहत कई रहस्यों से जल्द ही पर्दा उठने की संभावना है। इसके साथ ही अभी कई अन्य स्थानों पर छापामारी कर गिरोह के शेष सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किए गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here