एटीएम क्लोनिंग का धंधा करने वाला गिरफ्तार

0

नवादा : एटीएम क्लोनिंग का बोकारो में धंधा करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बोकारो पुलिस की टीम नवादा के अन्य युवकों की खोज में छापामारी कर रही है।
बताया जाता है कि बोकारो जिले के चंदनकियारी में इलेक्ट्रोस्टील कर्मी प्रकाश कुमार गोप का एटीएम कार्ड जबरन छीनकर एक दूसरे एटीएम कार्ड मशीन में जबरन स्वाइप करने की कोशिश करने वाले चंदन कुमार नामक एक युवक की गिरफ्तारी के बाद इस गोरखधंधे का खुलासा हो सका है। गिरोह बोकारो में एटीएम क्लोनिंग का यह धंधा चलाता है और चंदन कुमार नवादा जिले का रहने वाला है। उसका एक अन्य साथी भी नवादा का ही रहने वाला है।
एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि बोकारो के साइबर थाने में एटीएम क्लोनिंग का इस तरह का पहला मामला सामने आया है। पुलिस इस गिरोह में संलिप्त अन्य सभी अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। जल्द ही पूरे गैंग का भंडाफोड़ कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार अपराधी नवादा जिला अंतर्गत कौवाकोल थाना स्थित गोला बड़राजी निवासी चंदन कुमार के पास से एटीएम कार्ड रीडर मशीन (मिनी डीएक्स3), एक मोबाइल और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस तरह के धंधे में पढ़े-लिखे छात्र कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की लालच में आकर इस तरह के अपराध की राह पर निकल पड़ते हैं। गिरफ्तार किया गया चंदन बलियापुर धनबाद आईटीआई का छात्र है। उसके साथ काम करने वाले अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी आरंभ की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here