अतिक्रमण के नाम पर घर नहीं उजाड़ा जाए

2

पटना : बिहार घरेलू कामगार यूनियन के महिलाओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर राजधानी के गाँधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया | प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग करते हुए सरकार से घरेलू कामगारों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा पंजीकृत करने एवं कार्ड उपलब्ध कराने में शिथिलता को दूर करें। सभी घरेलू कामगारों को निबंधन कार्ड उपलब्ध कराएं, घरेलू कामगारों के आवास को बिना किसी वैकल्पित व्यवस्था किये अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा न जाए।

धरने पर बैठी महिला ने कहा कि शहरी गरीबों /असंगठित मजदूरों एवं घरेलू कामगारों को राशन /वृद्धा व्यवस्था पेंशन एवं आयुष्मान भारत जैसे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले | चारों श्रम संहिता को वापस ले लिया जाए या मजदूरों के हकों एवं हितों की रक्षा का प्रावधान किया जाए। यूनियन के लोगों का कहना है कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले शहरी गरीबों को पटना में हुए जल जमाव के कारण हुए नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द करें और मुवाअजा राशि उपलब्ध कराएं | साथ ही केंद्र सरकार एक सुरक्षात्मक,कल्याणकारी एवं उनके हितों की रक्षा करने वाला राष्टीय कानून का निर्माण हो |

swatva

निशा भारती

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here