आतंकियों के हौसले पस्त, संरचनात्म विकास बनेगी शांति की रीढ़

0

पटना : कश्मीर में भी अब शीघ्र ही गली—गली बंदे मातरम और भारत माता की जय गूंज सुनाई देगी। आतंकी तत्वों के मंसूबे कभी सफल नहीं हो सकते। सेना ने वहां उनकी कमर तोड़ दी है। अलगाववादियों का चेहरा भी उजागर हो चुका है। उन्हें मुख्य धारा में आना ही होगा। उक्त बातें पटना के सीनेट हाॅल में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कही। श्री मलिक ने कहा कि कश्मीर में 6 महीने के भीतर आधारभूत संरचना को रास्ते पर ला दिया जाएगा। इस पर काम शुरू कर दिया गया है।
कार्यक्रम में ‘जम्मू कश्मीर में नयी पहल’ विषय पर पटना विवि के छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने घाटी की ताजातरीन स्थिति को बयां किया। राज्यपाल ने कहा कि कश्मीर में भ्रष्टाचार के कई मामले हैं जिनपर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। अभी हाल ही में एक आॅफिसर को गलत डिग्री पर बहाल होने के फर्जीवाडे में जेल भेजा गया है। कश्मीरी अलगाववादियों और नागरिकों की समस्या का समाधान सम्मान के साथ गले लगाकर किया जाएगा। कश्मीर के युवक देश के जिस संस्थान में भी पढते हैं, वहां उनकी समस्याओं के निवारण के लिए एक लाइबल आॅफिसर की व्यवस्था की जा रही है। कश्मीर के युवकों को अब सरकारी नौकरी बहुत जल्द बडे पैमाने पर दी जाएगी। कश्मीर के 582 परिवारों के बच्चों को नियुक्ति पत्र दिया गया है।
राज्यपाल ने कहा कि हुरियत से कभी सच और शांति वार्ता की उम्मीद ही नहीं कर सकते। अलगाववादी समूह के सरगना जाहिर मूसा वहां के युवकों में जहर फैलाने का काम कर रहा है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये भ्रम फैलाया जाता है कि कश्मीर में बहुत सी मौतें होती हैं। हालांकि जितने लोग लखनऊ और मेरठ में मरते हैं, उससे कहीं कम कश्मीर में मरते हैं। राज्यपाल ने कहा कि बिहार से अपनापन है, जब भी बुलाया जाएगा, अवश्य आऊंगा।
कार्यक्रम में पीयू वीसी रास बिहारी सिंह, प्रो वीसी डाॅली सिन्हा, पीयू के डीन और फैकल्टी आदि मौजूद थे।
सत्यम दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here