Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गया देश-विदेश बिहार अपडेट

आतंकी की निशानदेही पर कालचक्र मैदान से बम बरामद, अलर्ट

बोधगया : महाबोधी मंदिर बमकांड में गिरफ्तार आतंकी की निशानदेही पर शनिवार को कालचक्र मैदान के पास एक टॉयलेट में प्लांट किया हुआ बम बरामद किया गया। बोधगया में कालचक्र मैदान के पास से जिंदा बम की बरामदगी से एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। शौचालय से जिंदा बम मिलने के मामले में एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि एनआईए की टीम के द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए आतंकी की निशानदेही पर ये बम बरामद हुआ है। फिलहाल एनआईए की टीम इस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मालूम हो कि इसी वर्ष बोधगया में आतंकियों ने महाबोधि मंदिर के पास बम प्लांट किया था जिसके बाद पुलिस ने वहां से दो शक्तिशाली बमों को बरामद किया था। इसमें से एक बम कालचक्र मैदान के पास ब्लास्ट किया गया था। सीसीटीवी फुटेज में भी तब चार बमों को देखा गया था। एनआईए की टीम ने पकड़े गये आतंकियों से कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के बाद चौथे बम को प्लांट करने की बात को आतंकियों ने कबूला था। आज उस आंतंकी को कड़ी सुरक्षा के बीच बोधगया लाया गया और इसके बाद यह बरामदगी की गयी। गया एसएसपी के मुताबिक आतंकी मोहमद उमर एनआईए के अधिकारियों को उस जगह ले गया जहां पर बम को प्लांट किया गया था। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने समय रहते बम को वहां से बरामद किया। इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां एक बार फिर से अलर्ट पर हैं।